कपास से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, बिजली के तार से टकराने से हुआ हादसा

सेंधवा. शहर के औद्योगिक क्षेत्र वरला रोड पर मंगलवार शाम बिजली के तारों में कपास से भरे ट्रक के टकराने से आग लग गई। चालक ने सूझबूझ दिखते हुए तत्काल ट्रक को तारों के पास से हटाया और दमकल को सूचना दी। सूचना के बाद तत्काल मौके पर पहुंची टीम ने आग पर काबू पाया और ट्रक को जलने से बचा लिया।


ट्रक ड्राइवर राजेश डुडवे ने बताया वह ट्रक (एमएच 18 बीजी 6972) में 20 टन कपास बदनावर से भरकर सेंधवा के मंजीत कॉटन फैक्टरी में ले जा रहा था। वरला रोड से मंजीत कॉटन जाने वाले रास्ते पर ट्रक की ऊंचाई अधिक होने से उसका ऊपरी हिस्सा यहां से गुजर रहे बिजली के तारों से टकरा गया। टक्कर से निकली चिंगारी कपास पर पड़ी और आग लग गई। आग देख तत्काल ट्रक को वहां से दूर लेकर गया और पास स्थित जिनिंग से पानी लेकर आग बुझाना शुरू किया। सूचना मिलने पर नपा के दो फायर वाहन पहुंचे और आधे घंटे में ट्रक में लगी आग बुझा दी। समय रहते आग बुझने से बड़ा हादसा टल गया। आग लगने से ट्रक में भरा ऊपरी कपास के साथ ट्रक की बॉडी जल गई।



Popular posts
ओंकारेश्वर / तड़के 2.45 बजे भगवान को लगाया भोग और प्रारंभ हो गए ज्योतिर्लिंग के दर्शन, शनिवार रात 10 बजे तक खुले रहेंगे पट
दिल्ली जल रही है...ऐसे समय महात्मा गांधी सांप्रदायिक आग बुझाने के लिए सबसे पहले खड़े होते : डॉ. शोभना राधाकृष्ण
भोपाल: लाे फ्लाेर बसों में जेबकटी की रोज 10-12 वारदात; कैमरों से सिर्फ रिकाॅर्डिंग, मॉनीटरिंग नहीं
मिर्च महोत्सव / कृषि मंत्री बोले - किसान जैविक खेती की ओर कदम बढ़ाएं, अब फसल चिह्नित कर खेती करने की जरूरत
फ्लाइट इंस्ट्रक्टर के निर्देशों की अनसुनी कर रहे थे कैप्टन और ट्रेनी पॉयलट, थोड़ी देर बाद हो गया चाइम्स एविएशन का प्लेन क्रैश
Image