- हरियाणा के चरखी दादरी गांव में सोमवार रात शराब पीने-पिलाने के दौरान झगड़ा हुआ। इस झगड़े के बाद उनमें से एक ने अन्य दो लोगों पर पिकअप वाहन चढ़ा दिया।
- हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
- पुलिस ने बताया कि कान्हड़ा गांव निवासी महेंद्र सिंह और उसका साथी कुलवीर बेरला रोड स्थित शराब ठेके के पास शराब पी रहे थे।
- इसी दौरान गांव का ही रहने वाला संदीप पिकअप गाड़ी लेकर उनके पास पहुंचा। इसी दौरान तीनों का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।
- उन्होंने बताया कि झगड़े के गुस्से में संदीप ने महेंद्र और कुलवीर पर पिकअप गाड़ी चढ़ा दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से ही संदीप फरार चल रहा है। दोनों के शवों का सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाकर परिवारवालों को सौंप दिया गया।
शराब पीने-पिलाने के दौरान झगड़े में दो लोगो की मौत